रांची. संत मिखाइल ब्लाइंड स्कूल के सात बच्चों ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. सातों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा में सफलता पायी है. स्कूल की छात्रा निधि कुमारी 89.20% अंक के साथ स्कूल टॉपर भी बनी है. नुरेशा तब्बसुम ने 87% , पारबतिया कुजूर- 80.20%, बीरू उरांव-79.80%, सिरिल हेंब्रोम-70%, पंकज कुमार रवि-70.40% और अनुराग लकड़ा ने 75.80 % अंक पाये हैं. यूपीएससी करना चाहती है स्कूल टॉपर : स्कूल की टॉपर निधि कुमारी को कॉमर्स में ए और हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, म्यूजिक और सोशल साइंस में ए प्लस मिला है. उसने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है. उसने बताया कि वह परीक्षा से पहले स्कूल टाइम के बाद तीन घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी. परीक्षा के समय इसे बढ़ाकर आठ घंटे कर दिया था. उसने कहा कि बोर्ड परीक्षा का डर था और उसने ठान लिया था कि अच्छा परसेंटेज लाना है. निधि ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई दिल्ली जाकर करेगी. 12वीं और ग्रैजुएशन करने के बाद उसका अंतिम लक्ष्य यूपीएससी क्रैक करना है.
BREAKING NEWS
संत मिखाइल ब्लाइंड स्कूल के सभी सात बच्चों को प्रथम श्रेणी
संत मिखाइल ब्लाइंड स्कूल के सात बच्चों ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. सातों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा में सफलता पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement