22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल के सात कर्मी रिटायर, दी गयी विदाई

सीसीएल मुख्यालय से मई माह में सात कर्मी रिटायर हो गये.

रांची. सीसीएल मुख्यालय से मई माह में सात कर्मी रिटायर हो गये. कंपनी से रिटायर होने वाले महेंद्र कुमार पंजाबी, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, डॉ अरबिंद कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, सौमेन रॉय एवं मनोज कुमारी को माह के अंतिम दिन विदाई दी गयी. पूरी कंपनी से मई माह में 81 कर्मी रिटायर हुए. इस मौके पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) सतीश कुमार झा एवं सीवीओ पंकज कुमार ने उनको शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सर्विस सर्टिफिकेट दिया गया. उनके सफल जीवन की कामना की गयी. कार्यक्रम का संचालन, स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष (कल्याण) रेखा पांडेय ने किया.

सीएमपीडीआइ से तीन कर्मी रिटायर

सीएमपीडीआइ से मई माह में तीन कर्मी रिटायर हो गये. उनके सम्मान में विदाई समारोह किया गया. कंपनी से चार्ल्स जस्टर, प्रदीप कुमार दत्ता, शाहजहां खान रिटायर हुए. मौके पर कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में यूनियन के प्रतिनिधि समीर विश्वास, सतीश कुमार केशरी, टुकलाल एवं सौविक मुखर्जी तथा सीएमओएआइ के अध्यक्ष पीके शरण ने भी विचार रखे. स्वागत सुमन रस्तोगी ने किया. स्वागत भाषण उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुमन रस्तोगी और मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र ने किया.

सीसीएल में ओटी में गड़बड़ी की शिकायत

सीसीएल मुख्यालय के कुछ विभाग में ओवर टाइम में गड़बड़ी की शिकायत की गयी है. इसमें मनपसंद लोगों को बार-बार ओवर टाइम देने की बात कही गयी है. शिकायतकर्ता ने कंपनी के सीवीओ, सीएमडी व अन्य निदेशकों को इससे संबंधित पत्र लिखा है. कहा है कि कंपनी के इएंडएम (एम) विभाग में संडे, दूसरे शनिवार और पेड होली डे के दिन बार-बार कुछ चुनिंदा व्यक्ति को ही काम दिया जाता है. इसमें कुछ ऐसे कर्मी भी हैं, जो छह दिन कंप्यूटर पर काम करते हैं, एक दिन फोरमैन की डयूटी ले लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें