रांची. कांके पुलिस ने वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनमें फरमान, अभिषेक और मनोज पंडित (बुलंदशहर), मो आमिर उर्फ मोनू व मो आमिर (मेरठ), वसीम (मेहर) व शहजाद खान (अलीगढ़) शामिल हैं. इनके पास से एक ट्रक, एक स्कूटी, एक बाइक, छह मोबाइल, सात प्लास्टिक ड्रम, 20 प्लास्टिक बाल्टी, एक मापने का उपकरण सेक्शन पाइप सहित कई समान बरामद किया गया है. जबकि इस मामले का किंग पिन रातू निवासी फरार है. गिरोह का जाल झारखंड, बिहार, बंगाल एवं ओड़िशा तक फैला हुआ है. गौरतलब है कि स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की हत्या भी डीजल चोरी करने वाले गिरोह ने की थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया था. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने संवाददाता सम्मलेन में दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर पांडेय, कांके थाना प्रभारी केके साहू भी उपस्थित थे.
ट्रक में बने चेंबर में खींच लेते थे दूसरे वाहन का डीजल
एसएसपी ने बताया कि उक्त गिरोह अपने ट्रक में एक बड़ा चेंबर बना कर रखता है. जिस वाहन से डीजल चाेरी करना होता है, उसके बगल में अपना ट्रक लगा देता है और पाइप के सहारे उस वाहन का पूरा डीजल अपने वाहन में खींच लेता है. इस गिरोह ने दो ट्रकों से तीन जनवरी को डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले में चार जनवरी को पिंटू कुमार ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीएसपी मुख्यालय वन तथा कांके थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है