Handball: झारखंड महिला हैंडबॉल टीम में रांची की सात खिलाड़ी चयनित

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और तमिलनाडु हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में 23 से 27 दिसंबर तक तमिलनाडु के डिंडीगुल में 46वें राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:31 PM

रांची. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और तमिलनाडु हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में 23 से 27 दिसंबर तक तमिलनाडु के डिंडीगुल में 46वें राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रांची के रातू हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर से सात खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में किया गया है. जिसमें राखी कुमारी, सावित्रि कुमारी, सुष्मिता कुमारी, नीली तिर्की, दिव्या एक्का और विद्या एक्का शामिल हैं. इनका चयन जूनियर स्टेट हैंडबॉल बालिका प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. ये सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक विष्णु कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. इन खिलाड़ियों के चयन होने पर रांची जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भारत कांशी, कोषाध्यक्ष महेश लोहरा सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version