24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी से सात जवान दिल्ली से आये रांची, क्वारेंटाइन सेंटर भेजे गये

मालगाड़ी से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के सात जवान दिल्ली से वाया कोलकाता होकर रांची पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी जवानों ने अपना सैंपल रिम्स में दिया है.

रांची : मालगाड़ी से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के सात जवान दिल्ली से वाया कोलकाता होकर रांची पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी जवानों ने अपना सैंपल रिम्स में दिया है. उसके बाद सभी जवानों को रेलवे द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर, हटिया में रखा गया है. मालूम हो कि देश में अभी कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन है. इस दौरान सभी मेल, एक्सप्रेस व पैंसेजर ट्रेन बंद है. केवल मालगाड़ी का आवागमन हो रहा है. अब सवाल उठता है कि अगर मालगाड़ी में जवानों की डयूटी लगायी गयी थी, तो ये जवान दिल्ली से रांची मालगाड़ी से कैसे आ गये. आशंका जतायी जा रही है कि जवानों की तैनाती रांची रेल डिवीजन में है इसलिए ये मालगाड़ी से दिल्ली से कोलकाता आये.

उसके बाद कोलकाता से रांची आये. वहीं दूसरा सवाल है कि यह है कि सातों जवान किसके आदेश से रांची आये. रेलवे पिछले 13 दिनों से मालगाड़ी का परिचालन कर रहा है. ऐसे में क्या मालगाड़ी की सुरक्षा में इस दौरान लगाये गये जवानों को क्वारेंटाइन किया गया है. क्या रेलवे मालगाड़ी की सुरक्षा के नाम पर एक फेरा के बाद सभी जवानों को क्वारेंटाइन कर रहा है. जवानों को इतनी लंबा डयूटी किसके आदेश पर लगायी गयी. क्या सातों जवान को क्वारेंटाइन रखने की सूचना रेलवे ने जिला प्रशासन को दी है. जबकि रेलवे ने पहले ही आदेश दिया था कि मालगाड़ी में केवल डयूटी में लगाये गये कर्मी ही रहेंगे. हालांकि मालगाड़ी में खाद्य पदार्थ की सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती की जाती है लेकिन दिल्ली से रांची इतनी लंबी दूरी तक जवानों की डयूटी नहीं लगायी जाती है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर डीआरएम ने कहा कि सात जवान रांची आये हैं. उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर, हटिया में रखा गया है. वहां उनकी जांच की जा रही है. उनकी डयूटी मालगाड़ी में थी या नहीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है. अगर इस मामले में जवान दोषी पाये जाते हैं, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें