Weather News : कड़ाके की ठंड, 13 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से नीचे
ल के पहले दिन बुधवार को कड़ाके की ठंड रही. राजधानी का पारा आठ डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. केवल तीन दिनों में पारा सात डिग्री सेसि के आसपास गिर गया है. हवा की रफ्तार भी सामान्य से तेज थी. इस कारण लोगों को ठंड का एहसास हुआ.
रांची. साल के पहले दिन बुधवार को कड़ाके की ठंड रही. राजधानी का पारा आठ डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. केवल तीन दिनों में पारा सात डिग्री सेसि के आसपास गिर गया है. हवा की रफ्तार भी सामान्य से तेज थी. इस कारण लोगों को ठंड का एहसास हुआ. सुबह में राजधानी सहित कई जिलों में कोहरा था. 10 बजे का बाद धूप खिली. सबूसे कम तापमान गुमला 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के 13 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा.
चार जनवरी तक गिर सकता है पारा
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि चार जनवरी तक राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों का पारा गिर सकता है. इसके बाद बादल छाने का अनुमान है. आंशिक बादल के कारण न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ेगा. सात जनवरी के बाद मौसम फिर साफ हो जायेगा. इसके बाद फिर तापमान गिर सकता है.कांके का तापमान पांच व गुमला का रहा छह डिग्री सेसि
कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तापमापी मशीन में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. वहीं, गुमला का तापमान सबसे कम 6.1 डिग्री सेसि रहा. पलामू का न्यूनतम तापमान बुधवार को 9.8 तथा जमशेदपुर का 10 डिग्री सेसि के आसपास रहा. रांची का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेसि रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है