Death due to Heat wave: झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, जो जानलेवा बन गई है. राज्य के सभी जिलों का पारा कमोबेश 40 डिग्री के पार है. पलामू, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम समेत कुछ जिलों में तो पारा 45 के करीब पहुंच गया है. राजधानी रांची का पारा लगातार चौथे दिन 40 डिग्री के पार रहा. इस भीषण गर्मी ने 3 दिन में राज्यभर में कम से कम 8 लोगों की जान ले ली.
झारखंड में कहां-कहां हुई गर्मी से मौतें
राजधानी रांची में रविवार को लू लगने से सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. इससे एक दिन पहले शनिवार को धनबाद में लू से पुलिस लाइन के जवान सहित 4 लोगों की मौत हो गई. शनिवार को ही पलामू में भी लू लगने से व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. इसके अलावा शुक्रवार को देवघर-दुमका में 2 लोगों की मौत हो गई. पहला मामला दुमका के रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी का है. वहीं दूसरा मामला देवघर के मधुपुर का है. इसके अलावा जगह-जगह लोगों के बेहोश होने और अस्पताल में लू कारण मरीजों की संख्या बढ़ने की भी सूचना है.
धनबाद में हीट वेव से 4 मौतें
शनिवार, 17 जून इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन रहा. शनिवार को यहां का अधिकतम पारा 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तेज धूप और लू से लोग बेहाल रहे. हालत ऐसी हो गयी कि टुंडी, धनबाद और निरसा में लू लगने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि धनबाद के शहरी क्षेत्र सहित कुछ इलाकों में लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली. मतकों में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रामबुल कुमार भी शामिल हैं. शनिवार शाम चार बजे ड्यूटी समाप्त कर पुलिस लाइन स्थित अपने घर लौटने के दौरान वह गश खाकर गिर गये. सहकर्मी उन्हें निजी अस्पताल ले गये, जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लू लगने के कारण उनकी मृत्यु होने की आशंका जतायी गई. रामबुल कुमार बिहार के मुंगेर के रहने वाले थे.
पलामू में भी लू लगने से एक की मौत
शनिवार को पलामू में लू लगने से व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मामला मेदिनीनगर के आबादगंज का है, मृतक का नाम जुगुल राम (50) था. शनिवार को जुगुल राम की तबीयत काफी बिगड़ गया तेज बुखार व उल्टी होने लगा, हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने शनिवार शाम को उसे एमआरएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने मरीज की मौत लू लगने से ही होने की संभावना जताई है.
देवघर-दुमका में भी हीट वेव का कहर
इस भीषण गर्मी में देवघर-दुमका में कहर बरपाया है, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला दुमका के रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी का है, जहां भीषण गर्मी और लू चलने से आसनबनी में शुक्रवार को 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. वहीं, दूसरा मामला दोवघर के मधुपुर का है. मधुपुर में शहर के स्टेशन रोड में एक 40 वर्षीय युवक शुक्रवार को बेहोशी की हालत में पाया गया. पुलिस और आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
रांची में लगातार चौथे दिन पारा 40 डिग्री पार
राजधानी में रविवार को लू लगने से सदर थाना क्षेत्र के गतिलकोचा की रहने वाली महिला मुन्नी देवी की मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक महिला के भाई दिनेश तिर्की की शिकायत पर सदर थाना की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. दिनेश ने पुलिस को बताया है कि मुन्नी देवी कबाड़ चुनकर बेचती थी.
दो-तीन दिन में झारखंड पहुंच जायेगा मानसून
हालांकि, इन दुखद खबरों के बीच मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर भी दी है. मौसम केंद्र के मुताबिक झारखंड में मानसून आने के संकेत मिलने लगे हैं. दो-तीन दिनों में झारखंड में संताल के रास्ते मानसून आ सकता है. इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 20 जून से राज्य के कई हिस्सों में हवा और बारिश हो सकती है. इसके साथ ही हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. बारिश और हवा के कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि का गिरावट हो सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में हीट वेव का रेड अलर्ट, भीषण गर्मी की चपेट में लोग, जानें कब मिलेगी राहत