Loading election data...

बारीडीह में पानी की भीषण किल्लत

सिल्ली प्रखंड के बंता-हजाम दक्षिणी पंचायत के बारीडीह गांव के लोग बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:05 AM

प्रतिनिधि,सिल्ली सिल्ली प्रखंड के बंता-हजाम दक्षिणी पंचायत के बारीडीह गांव के लोग बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. बारेडीह गांव के राजा टोला, पातर टोला समेत आसपास के इलाकों के लोगों के पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है. यहां सरकारी स्तर पर 13वें वित्त आयोग मद से बनाया गया एक सोलर जलमीनार है. इसका सोलर प्लेट काफी समय से खराब है. इसके बाद से सोलर को बिजली से चलाया जा रहा है, लेकिन इसकी चाबी पास के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के पास रहता है. जब स्कूल को जरूरत होती है, तब ही पानी चलता है. उसी समय ग्रामीण पानी ले पाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ घरों को नदी से पानी लाना पड़ता है. वहीं कुछ लोग पानी के लिए दूसरों के घरों पर निर्भर हैं. क्या कहते हैं ग्रामीण: बसंती देवी: गांव की बसंती देवी ने बताया कि पास के निजी खेत में लगी बोरिंग से पानी लाती है. गांव में पानी की भीषण समस्या है. सुबह से ही उन्हें पानी की जुगाड़ में लग जाना पड़ता है. मुकेश महतो: स्थानीय मुकेश महतो ने बताया कि गांव के राजाटोला के पूरब में 20 बीस घर है. इसके अलावा पातर टोला समेत कई टोला है. इन गांवों के लोग पानी के लिए परेशान हैं. दशरथ महतो: गांव के दशरय महतो ने बताया कि जलापूर्ति योजना के मोटर का स्टार्टर स्कूल में लगा है. स्कूल चलने पर ही उन्हें पानी मिलता है. अभी गर्मी की छुट्टी है. ऐसे में परेशानी गहरा गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version