17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका-सहायिका के खाली पदों को भरें, असहाय बच्चों की सूचना पर लें एक्शन, बोले रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से जिला समाज कल्याण और बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारियों व कर्मियों से उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी अपने कार्य एवं दायित्व का जिम्मेदारीपूर्वक ससमय निर्वहन करें ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके.

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज मंगलवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय और बाल संरक्षण इकाई का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त द्वारा कार्यालय में कार्यरत मानव बल एवं उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों, विभाग द्वारा चलायी जा रही संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वेदप्रकाश तिवारी, सदर सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

पदाधिकारियों व कर्मियों से कार्यों की जानकारी

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से जिला समाज कल्याण और बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारियों व कर्मियों से उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी अपने कार्य एवं दायित्व का जिम्मेदारी पूर्वक ससमय निर्वहन करें ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके. उपायुक्त ने सभी कर्मियों की सेवा संपुष्टि से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया ससमय पूरा करने के निर्देश दिये.

Also Read: राजभवन के विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने रांची यूनिवर्सिटी का किया निरीक्षण, बेहतरी के दिए सुझाव

विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिला समाज कल्याण एवं बाल संरक्षण इकाई द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. दिव्यांगजनों के लिए यंत्र की खरीददारी की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि नियमानुसार ससमय यंत्रों की खरीदारी करें और दिव्यांगों को योजना का लाभ दें. टीएचआर, पूरक पोषाहार, पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिये. सावित्री बाई फुले किशोर समृद्धि योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सेविका के माध्यम से विभिन्न स्कूलों से ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को उपायुक्त ने वृद्धाश्रम आदि के लिए विभाग अंतर्गत छोटे मरम्मत कार्य के लिए खाका तैयार करने को कहा ताकि सीएसआर तथा अनाबद्ध निधि से कार्य कराया जा सके. उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान ही पोषण ट्रैकर में की जाने वाली इंट्री की जानकारी संबंधित कर्मी से ली.

Also Read: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से एक्वा पार्क निर्माण को लेकर कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने मांगी मदद

अभियान चलाकर रिक्ति पूर्ण करें

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिला में सेविका-सहायिका द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों की जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सदर सीडीपीओ से ली गयी. उपायुक्त ने सेविका-सहायिका की रिक्तियों को अभियान चलाकर पूर्ण करने को कहा. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर रिक्तियों को भरें. जिले में प्ले स्कूल के रजिस्ट्रेशन और रिन्युअल की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्ले स्कूल का रजिस्ट्रेशन करें, साथ ही संचालकों को जानकारी दें कि रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है. आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के आधार इनरोलमेंट की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा इससे संबंधित रिपोर्ट मासिक बैठक में उपलब्ध कराने का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया. दिव्यांग छात्रवृत्ति, डायनप्रथा उन्मूलन एवं सामाजिक कुरीति निवारण सीपी ग्राम पोर्टल में शिकायत निवारण की स्थिति, आरटीआई से संबंधित आवेदन एवं लावारिस शवों के निवारण, पंजी संधारण आदि को लेकर भी उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

उपायुक्त की अपील, असहाय नवजात/बच्चों के बारे में तुरंत सूचना दें

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आमजनों के साथ-साथ थाना, अस्पताल, मीडिया से अनुरोध करते करते हुए कहा कि असहाय नवजात/बच्चों के बारे में तुरंत सूचना दें, शासन-प्रशासन की मदद करें ताकि जल्द से जल्द उनका रेस्क्यू किया जा सके. साथ ही सरकारी सहायता एवं योजना का लाभ दिया जा सके. उपायुक्त ने जिले में और चाइल्ड केयर इंस्टीच्यूट के निबंधन कराने के निदेश दिये. उन्होंने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को कहा कि असहाय नवजात/बच्चों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें