22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, तीन होटल मैनेजर समेत 14 गिरफ्तार

राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के होटलों में सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया.

राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के होटलों में सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सेक्स रैकेट में शामिल कुल 10 लड़कियों, एक युवक और विभिन्न होटलों के तीन मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है. डेली मार्केट थाना की पुलिस ने होटल लेक व्यू में छापेमारी कर सेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. जबकि, होटल में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल के मालिक मनसूल पॉल को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर, सदर थाना पुलिस की टीम ने बूटी स्थित होटल रॉयल और ढेलाटोली प्रवेश करनेवाले मार्ग पर स्थित मां रेसीडेंसी में छापेमारी की. पुलिस ने दोनों जगहों से कुल सात लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में होटल रॉयल के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्स रैकेट में शामिल अधिकांश लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहनेवाली हैं. युवतियों के अपने बंगाल के पता का आधार कार्ड भी पुलिस को दिया है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल में मालिक और मैनेजर की संलिप्तता पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त लोग बंगाल से लड़कियां लाते थे और कस्टमर की डिमांड पर होटल तक पहुंचा देते थे. सेक्स रैकेट चलानेवाले पहले से होटल में कमरा बुक कर रखते थे. इसके बाद जिन कस्टमरों को लड़कियों की जरूरत होती थी, उन तक लड़कियों का फोटो भेज दिया था. होटल में आनेवाले लोगों के बारे पूरा ब्योरा भी नहीं रखा जाता था. पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पूछताछ में बंगाल की लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वे गरीब हैं और अपने परिवार की परवरिश के लिए इसे पेशे में आ गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें