सेक्स रैकेट का खुलासा, नौ लड़कियां, होटल मालिक व मैनेजर गिरफ्तार

होटल रॉयल रेसिडेंसी में पुलिस ने की छापेमारी

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 12:29 AM

रांची (वरीय संवाददाता). राजधानी में हाल के दिनों जिस्मफरोशी का अवैध धंधा फल-फूल रहा है. इसे लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड गुरुद्वारा गली में विशेष अभियान चलाया गया़ इस दौरान छापेमारी में पुलिस ने होटल रॉयल रेसिडेंसी से नौ लड़कियां, होटल के मालिक परमीत सिंह उर्फ प्रिंस तथा मैनेजर मिथुन गोराईं को गिरफ्तार किया है. इनमें अधिकतर लड़कियां पश्चिम बंगाल के हुगली और कोलकाता की रहनेवाली हैं. एक लड़की जमशेदपुर की है. पुलिस को इनके मोबाइल से कैश के लेन-देन की जानकारी मिली है. इससे पहले होटल में पुलिस के पहुंचते ही पीछे के दरवाजे से कई ग्राहक भाग निकले. पुलिस ने होटल से रजिस्टर, कई मोबाइल, आपत्तिजनक सामान, सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लालपुर थाना क्षेत्र के बैंबू स्पा में छापेमारी कर थाइलैंड की तीन महिलाओं के साथ एक दर्जन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद बरियातू क्षेत्र से तीन बांग्लादेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा लगातार सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है़ पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि राजधानी में चल रहे सेक्स रैकेट का बंगाल से कनेक्शन है. पिछले दिनों हुई कार्रवाई में कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. होटलों का भी इस सेक्स रैकेट से कनेक्शन है़ इसी आधार पर कई होटलों के खिलाफ पुलिस द्वारा पूर्व में कार्रवाई की गयी है. सिटी डीएसपी केवी रमण ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल में गलत काम हो रहा है. इसके बाद सिटी एसपी राज कुमार मेहता के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर होटल रॉयल रेसीडेंसी में छापेमारी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version