होटलों व फ्लैट में सेक्स रैकेट का खुलासा, 19 लोगों को भेजा गया जेल

चुटिया थाना व अरगोड़ा थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड के दो होटलों व हरमू के एक फ्लैट में छापेमारी कर 15 महिलाएं व नौ पुरुषों को हिरासत में लिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 1:00 AM

रांची़ चुटिया थाना व अरगोड़ा थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड के दो होटलों व हरमू के एक फ्लैट में छापेमारी कर 15 महिलाएं व नौ पुरुषों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से 19 लोगों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे जाने वालों में दोनों होटल के दो मैनेजर और दो कर्मचारी तथा होटल व फ्लैट से पकड़ी गयी 15 महिलाएं सहित 19 लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड के होटल रमन व ओम होटल में तथा हरमू के फ्लैट में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. उसी सूचना पर पुलिस ने स्टेशन रोड के होटल रमन और ओम होटल में छापेमारी की. वहां से 11 तथा नौ पुरुषों को हिरासत में लिया गया, जिसमें होटल के कर्मचारी भी शामिल है़ं सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल, बिहार, उतराखंड, रांची सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य जगहों की बतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार होटल में जिस्म का कारोबार चल रहा था. पुलिस होटल मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पकड़ी गयी लड़कियों ने पूछताछ में बताया है कि होटल में उन्हें दलालों के माध्यम से भेजा जाता था. छापेमारी में काफी संख्या में फर्जी आधार कार्ड सहित कई अश्लील सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version