पांच जनवरी से खेलगांव में शुरू होंगे गेम्स
रांची.
झारखंड शिक्षा परियोजना की मेजबानी में रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पांच जनवरी से होने वाले 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल के अंतर्गत अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए राज्यों की टीम गुरुवार से रांची पहुंचने लगी है. चार जनवरी को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और पांच को उदघाटन होगा. अब तक कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी की टीम पहुंच चुकी है. इस आयोजन से जुड़ी 17 समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.बैठक में राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. निदेशक ने कहा कि सफल आयोजन के लिए मुस्तैदी से काम करने वाली समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा. टीमों के खिलाड़ियों को रहने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
बालिकाओं के रहने के लिए की गयी है विशेष व्यवस्था
इस आयोजन में भाग लेनेवाली विभिन्न राज्यों से आयी बालिका खिलाड़ियों के रहने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इनके लिए नामकुम स्थित झारखंड प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय और रातू स्थित झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में इंतजाम किया गया है. इसके अलावा बालक और बालिका टीम के लिए 24 घंटे दो शिफ्ट में मेडिकल टीम तैनात रहेगी. टीमों के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में सक्रिय कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है