SGFI Cycling : राजस्थान ओवरऑल चैंपियन, महाराष्ट्र उप विजेता

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल अंडर-14/17/19 ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:23 PM
an image

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल अंडर-14/17/19 ट्रैक साइकिलिंग

रांची. 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल अंडर-14/17/19 ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में 81 अंक लेकर राजस्थान ओवरऑल चैंपियन बना. दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र रहा, जिसने 40 अंक हासिल किये. अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में मणिपुर विजेता और राजस्थान उपविजेता बने. बालक अंडर-19 में महाराष्ट्र विजेता और राजस्थान उपविजेता बने. अंडर-19 बालिकाओं में महाराष्ट्र की आकांक्षा और बालकों वर्ग में राजस्थान के शिवरतन को बेस्ट राइडर का पुरस्कार मिला. सोमवार को हुई अंडर-17 बालक वर्ग में झारखंड के पवन उरांव ने कांस्य पदक जीता. राजस्थान के महादेव सरन को स्वर्ण और राजस्थान के ही सुनील सरन को रजत पदक मिला.

बालिका (अंडर-14) में राजस्थान की डिंपल को स्वर्ण, राजस्थान की ही दीक्षा को रजत और पंजाब की पलकप्रीत कौर को कांस्य पदक मिला. बालक वर्ग में राजस्थान के धर्मराम सरन को स्वर्ण, महाराष्ट्र के रूद्रनील पाटिल को रजत और पंजाब के गगनदीप सिंह को कांस्य पदक मिला. अंडर-17 बालिकाओं में राजस्थान की रुक्मणि को स्वर्ण, महाराष्ट्र की प्रजक्ता को रजत और मणिपुर की उशम संध्या को कांस्य पदक मिला. बालिका अंडर-19 में असम की देवी चबुकधारा को स्वर्ण, राजस्थान की लक्ष्मी बिश्नोई को रजत और असम की टिंकल गोगोई को कांस्य मिला. बालक वर्ग में राजस्थान के शिवरतन को स्वर्ण, असम के रूपज्योति को रजत और राजस्थान के दिनेश को कांस्य पदक मिला.

अंतिम दिन झारखंड को पांच कांस्य पदक

प्रतियोगिता के अंतिम दिन झारखंड के साइकिलिस्टों ने पांच कांस्य पदक जीते. नैंसी उरांव, संजू कुमारी, श्वेता कुमारी और तारा मिंज ने बालिका अंडर-19 आयुवर्ग में कांस्य पदक जीता. वहीं, बालक अंडर-17 में झारखंड के पवन उरांव ने कांस्य पदक जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version