Football : एसजीएफआइ अंडर-17 बालक फुटबॉल में झारखंड को कांस्य
एसजीएफआइ अंडर-17 बालक फुटबॉल में झारखंड को कांस्य
रांची. जम्मू में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग के फुटबॉल में झारखंड ने तीसरा स्थान हासिल किया. बुधवार को तीसरे-चौथे स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में झारखंड ने पश्चिम बंगाल को टाइब्रेकर में हरा कर कांस्य पदक जीता. झारखंड की ओर से सूरज मुंडा, महेंद्र बेदिया, सुभदीप मुंडा, दुर्गा मार्डी और जितेंद्र भगत ने गोल किये. टीम के कोच जीतेंद्र कच्छप और मैनेजर अमित टोप्पो हैं. टीम की जीत पर शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत अन्य ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है