SGFI: एसजीएफआइ राष्ट्रीय स्कूल नेशनल का आठ जनवरी से आगाज, तैयारी को लेकर बैठक

68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों की शुरुआत आठ जनवरी से हो रही है. झारखंड को पांच खेलों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:14 PM

68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों की मेजबानी और तैयारियों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

रांची. 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों की शुरुआत आठ जनवरी से हो रही है. झारखंड को पांच खेलों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है. इसकी मेजबानी और उसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में खेलों के दौरान विधि व्यवस्था, स्वच्छता, आवासन व चिकित्सिय सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने आयोजन में आ रही बालक-बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रहने और परिवहन के लिए की गयी व्यवस्था पर लगातार निगरानी और होटलों के चयन में सावधानी बरतने की सलाह दी. बैठक में राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन, खेल निदेशक संदीप कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग. झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक सहित अन्य मौजूद थे.

रांची में पांच राष्ट्रीय स्तर के खेलों का होगा आयोजन

जनवरी महीने में झारखंड को पांच राष्ट्रीय स्तर के पांच खेलों के आयोजन की मेजबानी मिली है. मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सहित अन्य आयोजन स्थल इसके लिए बनाये गये हैं. जिसमें एथलेटिक्स, ट्रैक साइकिलिंग, टेनिस और हॉकी शामिल है. इसमें एथलेटिक्स पांच से आठ जनवरी 2025 तक होगा, जिसमें लगभग 4000 प्रतिभागी शामिल होंगे. वहीं अंडर-19 टेनिस का आयोजन 17 से 19 जनवरी 2025 तक होगा. जिसमें देश भर से 616 प्रतिभागी शामिल होंगे. वहीं अंडर-14 ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक होगा, जिसमें 1540 प्रतिभागी शामिल होंगे. इसके बाद अंडर-19 हॉकी का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक होगा. जिसमें 1760 प्रतिभागी शामिल होंगे. राष्ट्रीय स्कूल खेल 2024-25 में अभी तक झारखंड को कुल 46 पदक प्राप्त हुए हैं. जिसमें 16 स्वर्ण, 20 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version