एसजीएफआइ वुशु में झारखंड की रीता को रजत, रेणु को कांस्य

एसजीएफआइ वुशु में झारखंड की रीता को रजत, रेणु को कांस्य

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:58 PM
an image

रांची. दिल्ली में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर-19 वुशु में झारखंड की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत व एक कांस्य पदक जीता. झारखंड की ओर से रीता कुमारी ने अंडर-40 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में गुजरात की खिलाड़ी को 8-3 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में रीता को राजस्थान की खिलाड़ी ने 5-4 से हराया. इससे रीता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. वहीं, रेणु कुमारी को सेमीफाइनल में मणिपुर की खिलाड़ी से हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. खिलाड़ियों की जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, शिक्षा निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने उन्हें बधाई दी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version