14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SGFI : एसजीएफआइ ट्रैक साइकिलिंग व टेनिस शुरू

उदघाटन मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया

रांची. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-14/17/19 बालक/बालिका ट्रैक साइकिलिंग और अंडर-19 टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया. उदघाटन समारोह की शुरुआत नागपुरी लोकनृत्य व पारंपरिक वाद्ययंत्रों से हुई. मुख्य अतिथि राजेश कच्छप ने फ्लैग ऑफ करके साइकिलिंग (ट्रैक) प्रतियोगिता की शुरुआत की.

देशभर की 46 टीमें, 524 खिलाड़ी भाग ले रहे

साइकिलिंग (ट्रैक) व टेनिस प्रतियोगिता में देश की कुल 46 टीमें भाग ले रही हैं. साइकिलिंग अंडर-14 में 41 बालक, 40 बालिकाएं, अंडर-17 में 52-52 बालक/बालिकाएं और अंडर-19 में 55 बालक और 49 बालिकाएं शामिल हैं. वहीं, टेनिस अंडर-19 के बालक वर्ग में 122 और बालिका वर्ग में 113 खिलाडी भाग ले रहे हैं. दोनों प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक 36-36 खिलाड़ी आंध्र प्रदेश और दिल्ली से हैं. झारखंड से दोनों प्रतियोगिताओ में 33 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. दोनों प्रतियोगिताओ को मिला कर कुल 524 खिलाड़ी पदकों के लिए जोर लगायेंगे. प्रतियोगिता में 26 राज्यों व संघों से 182 कोच और टीम प्रबंधक भाग ले रहे हैं.

उदघाटन समारोह में ये थे मौजूद

मौके पर रांची के सहायक समाहर्ता आदित्य पांडेय, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन सोरेंग, झारखंड टेनिस एसोसिएशन (जेटीए) के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, जेटीए के निदेशक सह कोषाध्यक्ष श्री संजेश मोहन ठाकुर, झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार पाठक, झारखंड टेनिस एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य सुनील गुप्ता, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र लांबा, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें