SGFI : तमिलनाडु के एथलीटों का दबदबा, जीते पांच पदक
अंडर-14 बालक/बालिका 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता
रांची. रांची में चल रही अंडर-14 बालक/बालिका 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन तमिलनाडु के एथलीटों का दबदबा रहा और उन्होंने पांच पदक जीते. बालिकाओं की 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका व हाई जंप में धन्या ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं, निवेथा ने रजत पदक हासिल किया. बालिकाओं के हाई जंप में केरल की नायसा ने कांस्य पदक जीता. बालकों के एक किग्रा डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज कुमार ने स्वर्ण, तमिलनाडु के थरनेश ने रजत और आंध्रप्रदेश के गुलेली चंद्र ने कांस्य जीता. बालिकाओं के एक किग्रा डिस्कस थ्रो में राजस्थान की मोनिका बिश्नोई ने स्वर्ण पदक, पंजाब की जुवेल सिंह ने रजत पदक और उत्तराखंड की भूमिका जलाल ने कांस्य पदक जीता. बालकों की 400 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के मो समीर खां को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के इन्बा तमिलन को रजत और हरियाणा के सूर्या को कांस्य पदक मिला. बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ में राजस्थान की देविका को स्वर्ण, महाराष्ट्र के जाह्नवी को रजत, जबकि केंद्रीय विद्यालय की एस क्रिथिका को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
80 मीटर दौड़ में बिहार के आकाश राज ने जीता स्वर्ण पदक
बालकों की 80 मीटर दौड़ में बिहार के आकाश राज को स्वर्ण पदक, बिहार के ही सूरज यादव को रजत पदक और आंध्र प्रदेश के मुनथला को कांस्य पदक मिला.इस मुकाबले में झारखंड चौथे स्थान पर रहा. झारखंड के एमान्युएल किस्कू ने 11.11 सेकंड में दौड़ पूरी की. बालिका वर्ग की 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका को स्वर्ण पदक, गुजरात की नगर लविश्का को रजत पदक और तेलंगाना की गाइनी नक्शथर को कांस्य पदक मिला. बालिका वर्ग हाई जंप में तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु की निवेथा को रजत पदक और केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. विजेताओं को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा, आयोजन सचिव धीरसेन ए सोरेंग, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा प्रसाद, झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, महासचिव शिव कुमार पांडेय ने विजेताओं के बीच पदक बांटे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है