SGFI Athletics : झारखंड के साकेत और प्रीति ने जीते स्वर्ण
रांची में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-19 एथलेटिक्स में तमिलनाडु के एथलीटों का दबदबा रहा.
रांची. रांची में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-19 एथलेटिक्स में तमिलनाडु के एथलीटों का दबदबा रहा. हालांकि दूसरे दिन झारखंड की झोली में दो पदक आये. बालिकाओं के लांग जंप में झारखंड की प्रीति लकड़ा ने स्वर्ण, जबकि बालकों की 400 मीटर दौड़ में झारखंड के साकेत मिंज ने स्वर्ण पदक जीता. प्रीति लकड़ा ने 5.56 मीटर का जंप लगा कर स्वर्ण पदक हासिल किया. दूसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन की सोनाक्षी कनौज रहीं, जिन्होंने 5.42 मीटर की छलांग लगायी. वहीं साधना रवि ने 5.39 मीटर जंप लगा कर कांस्य पदक हासिल किया. बालकों की 400 मीटर दौड़ में झारखंड के साकेत मिंज ने 47.57 सेकेंड का समय निकाला और स्वर्ण पदक जीता. कर्नाटक के सईद सबीर ने 47.62 सेकेंड के साथ रजत और पंजाब के हरजोत सिंह ने 48.04 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
100 मीटर में तमिलनाडु के जिथीन व थिया बने विजेता
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में दोनों वर्गों का गोल्ड तमिलनाडु के एथलीटों ने जीता. बालक वर्ग में तमिलनाडु के जिथीन अर्जुनन ने 10.90 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के रूद्र शिंदे (10.94 सेकेंड) को रजत और महाराष्ट्र के ही आदि पुजारी (11.01 सेकेंड) को कांस्य पदक मिला. बालिका वर्ग में तमिलनाडु की थिया एके (12.22 सेकेंड) ने स्वर्ण, गुजरात की काजल वाजा (12.23 सेकेंड) ने रजत और तमिलनाडु की नेद्रा आर (12.28 सेकेंड) ने कांस्य पदक जीता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है