SGFI Hockey : पंजाब व चंडीगढ़ सेमीफाइनल में पहुंचे
झारखंड ने हिमाचल प्रदेश को एकतरफा अंदाज में 9-0 के बड़े अंतर से हरा दिया
रांची.
राष्ट्रीय स्कूली अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को दिनभर मुकाबले हुए. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब ने राजस्थान को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. निर्धारित समय तक मैच 2-2 गोल से बराबरी पर रहा था. दूसरे क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ ने ओडिशा को 3-2 से हराया. प्रतियोगिता दो फरवरी तक चलेगी.झारखंड ने हिमाचल को हराया
इसी मैदान में बालिकाओं के एक मैच में झारखंड ने हिमाचल प्रदेश को एकतरफा अंदाज में 9-0 के बड़े अंतर से हरा दिया. झारखंड की बालिका टीम की यह लगतार दूसरी जीत थी. जबकि, रेलवे के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले गये बालिका वर्ग के अन्य मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने सीबीएससीडब्लूएसओ को 41-0 गोल के विशाल अंतर से हराया. बंगाल ने तेलंगाना को 13-0 गोल से हराया. हरियाणा ने राजस्थान को 4-1 को हराया. गुजरात ने आंध्र प्रदेश को 4-0 से हराया, उत्तर प्रदेश ने आइपीएससी को 19-0 से हराया.बालक वर्ग में भी कई मैच
बालक वर्ग में दिनभर कई मैच खेले गये. इसमें दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 5-2 गोल के अंतर से हराया. चंडीगढ़ ने जम्मू कश्मीर को 8-3 गोल से हराया. कर्नाटक ने केरल को 6-3 से हराया. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रहा. हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 5-1 गोल से हराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है