कोयलांचल में शब-ए-बारात अकीदत से मना

खलारी कोयलांचल सहित आसपास के इलाको में शब-ए-बारात सादगी और अकीदत से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:47 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी. खलारी कोयलांचल सहित आसपास के इलाको में शब-ए-बारात सादगी और अकीदत से मनाया गया. मुसलमानों ने रात भर जागकर खुदा की ईबादत की और अपनी गुनाहों के लिए माफी मांगी. वहीं दिन में लोगों ने अपने-अपने घरो में सिरनी और नेयाज फातेहा कराया. जिसके बाद शाम में क्षेत्र के मस्जिदों मे मिलाद-उन-नबी का आयोजन किया गया. इसमें त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला गया. खलारी जामा मस्जिद के इमाम नेहाल अख्तर जेयाई ने त्योहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शब-ए-बारात की रात खुदा की ईबादत करनेवाली होती है. शब-ए-बारात की रात नमाज पढ़ने और कुरान पाक की तिलावत के साथ खुदा की ईबादत करने से लोगों की गुनाह माफ होता है. इस रात अपने मरहूम पूर्वजों को याद करते हैं और उसके लिए दुआ मांगते हैं. वहीं क्षेत्र, राज्य और देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गयी. त्योहार के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों ने एक दिन का रोजा भी रखा. कई लोगो ने अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ी. इधर त्योहार को लेकर क्षेत्र के सभी मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. क्षेत्र के खलारी जामा मस्जिद, जी टाइप, मायापुर, हुटाप, जेहलिटाड़, बाजारटांड़, मैकलुस्कीगंज, डकरा, बचरा, राय सहित अन्य जगहों पर शब-ए-बारात मनाया गया. नमाज अदा करने के बाद लोग कब्रिस्तान गये और अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनके लिए दुआ मांगी. वहीं महिलाओं ने भी अपने अपने घरों में रातभर कुरान पाक की तिलावत की और नमाज पढ़कर खुदा की इबादत की. 14 खलारी 02: – शब-ए-बारात के अवसर पर सजी खलारी जामा मस्जिद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version