Jharkhand News: रांची व जमशेदपुर के इन इलाकों में फिर बनेंगे जर्जर मकान, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ

रांची के हरमू, अरगोड़ा व बरियातू के अलावा जमशेदपुर के आदित्यपुर में पुराने और जर्जर हो चुके मकान फिर से बनेंगे. झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने कर्ज लेकर फ्लैट और वीकर सेक्शन फ्लैटों का निर्माण कराया था. अब सभी जर्जर स्थिति में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 10:16 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : रांची के हरमू, अरगोड़ा व बरियातू के अलावा जमशेदपुर के आदित्यपुर में पुराने व जर्जर हो चुके आवासों को फिर से बनाया जायेगा. वहां बेहतर नागरिक सुविधाएं बहाल की जायेंगी. आवास बोर्ड इन मकानों का पुनरुद्धार करेगा. इसके लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर की बहाली होगी.

80 के दशक में बिहार राज्य आवास बोर्ड (अब झारखंड राज्य आवास बोर्ड) ने वित्तीय संस्थान हुडको से कर्ज लेकर जनता फ्लैट और वीकर सेक्शन फ्लैटों का निर्माण कराया था. अब सभी जर्जर स्थिति में हैं. बोर्ड द्वारा भवनों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर बताया जायेगा. वर्तमान में भवनों का फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) काफी कम है. री-डेवलपमेंट के दौरान एफएआर में वृद्धि करते हुए भवनों की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी.

हटाये जायेंगे अतिक्रमणकारी :

आवास बोर्ड की कॉलोनियों से अतिक्रमणकारियों को हटाया जायेगा. जर्जर फ्लैटों पर बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. री-डेवलपमेंट के दौरान अतिक्रमणकारियों से फ्लैटों को कब्जामुक्त किया जायेगा. केवल फ्लैट मालिकों को ही नये निर्माण के बाद फ्लैट मुहैया कराये जायेंगे. निर्धारित कीमत अदा करने की स्थिति में अतिक्रमणकारियों को फ्लैट उपलब्ध कराया जा सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version