ट्वीटर पर छाया राज्यसभा चुनाव, जुबानी जंग जारी
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर ट्वीटर पर जुबानी जंग जारी है.
रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर ट्वीटर पर जुबानी जंग जारी है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ट्वीट कर सरयू राय को कंफ्यूज बताया था. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राजेश ठाकुर के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा था कि सरयू राय को कंफ्यूज्ड कहना घोर निंदनीय है.
राजनीति में आप असहमत हो सकते हैं, मगर अपने से वरिष्ठ जनों के लिए सम्मानजनक सूचक शब्द का प्रयोग करना चाहिए. इसके बाद सरयू राय ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर के बयान को सही ठहराया.
कहा कि झारखंड कांग्रेस के वरीय नेता राजेश ठाकुर ने राज्यसभा से संबंधित मेरे वक्तव्य पर मुझे कंफ्यूज्ड कहा. कंफ्यूज्ड का अर्थ होता है उलझन में या परेशान. इस मामले में मैं वाकई उलझन में हूं.
19 जून को चुनाव नतीजे आने पर उलझन दूर होगी. इधर, सरयू राय के बयान आने के बाद राजेश ठाकुर ने फिर ट्वीट कर कहा कि मैं सरयू राय को बहुत अच्छे से समझता हूं. आज इनके वक्तव्य से इनके प्रति सम्मान में और बढ़ोतरी हुई है.
posted by : Pritish Sahay