16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने शहाबुद्दीन की मौत को सड़क हादसा बताया, परिजन बोले-भीड़ ने मारा

बरकट्ठा प्रखंड के गांव रघुनियाडीह जयनगर निवासी शहाबुद्दीन अंसारी (53) की मौत को पुलिस ने सड़क हादसा बताया था. जबकि, परिजनों का आरोप है कि सड़क हादसे के बाद भीड़ ने शहाबुद्दीन को पीट कर मार डाला था.

प्रतिनिधि, बरकट्ठा(हजारीबाग).

बरकट्ठा प्रखंड के गांव रघुनियाडीह जयनगर निवासी शहाबुद्दीन अंसारी (53) की मौत सोमवार को गांव छुतहरी कटिया में हो गयी थी. पुलिस के अनुसार, उसकी जान सड़क हादसे में गयी थी. जबकि, परिजनों का आरोप है कि सड़क हादसे के बाद भीड़ ने शहाबुद्दीन को पीट कर मार डाला था. मंगलवार को परिजनों ने माॅब लिंचिग का आरोप लगाते हुए बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में शहाबुद्दीन की पत्नी असगरी खातून ने बताया है कि उनके पति बसरामो स्थित मस्जिद में इमाम थे. 30 जून की सुबह 8:00 बजे वे अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. छुतहरी कटिया खेल मैदान के समीप गांव के अनीता देवी (पति-महेंद्र यादव) मोटरसाइकिल की चपेट में आकर चोटिल हो गयी. इसके बाद उसने शोर मचा कर परिजनों और पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवकों को बुला लिया. मौके पर पहुंची गुस्सायी भीड़ ने सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए लाठी-डंडों से पीट कर शहाबुद्दीन की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश भोक्ता और एसआइ रमेश हजाम घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. मृतक की पत्नी ने पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच करने और पति की हत्या में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता के आवेदन पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह और बरही डीएसपी सुरजीत कुमार मंगलवार शाम बरकट्ठा थाना और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

आज मृतक के परिजन से मिलेगी अल्पसंख्यक आयोग की टीम :

इधर, माॅब लिंचिग की घटना को लेकर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम तीन जुलाई को जयनगर जाकर मृतक के परिजनों से मिलेंगे. दोनों छुतहरी कटिया गांव और बरकट्ठा थाना भी जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें