शहीद संतोष मिश्रा : लौट कर आता हूं, तो छोटे भाई से बात करूंगा, फिर नहीं लौटा
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान संतोष मिश्रा के चाचा अधिवक्ता अजय मिश्रा मोरहाबादी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि संतोष ने सोमवार को ड्यूटी पर जाने के पहले करीब तीन बजे मां व पत्नी से बात की थी.
रांची : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान संतोष मिश्रा के चाचा अधिवक्ता अजय मिश्रा मोरहाबादी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि संतोष ने सोमवार को ड्यूटी पर जाने के पहले करीब तीन बजे मां व पत्नी से बात की थी. ड्यूटी जाने की जल्दबाजी में उसने कहा था कि लौट कर आता हूं तो छोटे भाई से बात करूंगा . लेकिन वह नहीं लौटा.
अजय के अनुसार संतोष अपने परिवार से मिलने के लिए कई बार रांची आ चुका है. अब तो उसकी यादें ही रह गयी हैं. उन्होंने बताया कि संतोष तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसकी तीन बहनें भी हैं. संतोष की पढ़ाई औरंगाबाद के देवहरा से हुई थी. उसने 2006 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था.
2010 में शादी हुई थी. तीन साल का पुत्र आदर्श मिश्रा है. वर्ष 2015 में उसके पिता योगेंद्र मिश्रा का निधन हो चुका है. वे पुल निगम में थे. अब घर की सारी जिम्मेवारी बड़े भाई विजय कुमार मिश्रा पर आ गयी है.