मेसरा.
शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कर्नाटक अब इरबा के कोयलारी स्थित शिल्प पार्क में शिक्षण संस्था खोलेगा. इसके लिए शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रांची के साथ समझौता हुआ है. राज्य में शाहीन ग्रुप कर्नाटक का यह पहला संस्थान होगा. शिक्षण संस्थान में विद्यालय से लेकर उच्च तकनीकी शिक्षा दी जायेगी. शिल्प पार्क में कार्यक्रम हुआ. कर्नाटक के बीदर से इंस्टीट्यूशन के संस्थापक अब्दुल कदीर ने ऑनलाइन संबोधन किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की संस्था का रांची में शिक्षण संस्था खोलना कई वर्षों के प्रयास का प्रतिफल है. उन्होंने विद्यालय व तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का भरोसा दिलाया. इंस्टीट्यूशन रांची के अध्यक्ष मोहम्मद हसीब ने कहा कि विद्यालय व तकनीकी शिक्षा के लिए नामांकन फाॅर्म भरवाया जा रहा है. जल्द पढ़ाई शुरू होगी. मौके पर निदेशक जावेद अख्तर, साजिद अंसारी, अबू तलहा, क्यूरी अस्पताल के निदेशक शाहिद अंसारी, जावेद मंसूरी, शरीफ अंसारी, जावेद अख्तर अंसारी, हयात अंसारी, जकीउर्रहमान, डॉ अतीक अहमद, कुदरत अंसारी, जुनैद अख्तर, मुंतजिर रजा, अशफाक खान, नौशाद आलम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है