झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के साथ कैसे थे शरद यादव के संबंध, शेयर किया दिलचस्प किस्सा
जनता दल में रहने के कारण मैं भी धर्मसंकट में पड़ गया और आगे चल कर लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर अपनी नयी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का गठन कर लिया
झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने शरद यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि शरद यादव की मृत्यु के समाचार से मैं मर्माहत हुआ हूं. क्योंकि मेरे जीवन की राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान मेरी उनसे काफी घनिष्टता हो गयी थी. घटना वर्ष 1997 की है जब लालू यादव चारा घोटाला में फंस चुके थे तथा जनता दल में उनके विरुद्ध वातावरण बनने लगा.
जनता दल में रहने के कारण मैं भी धर्मसंकट में पड़ गया और आगे चल कर लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर अपनी नयी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का गठन कर लिया. मैं चूंकि शरद यादव के स्वभाव से काफी प्रभावित था इसलिए मैंने जनता दल में रहना ही उचित समझा.
चुनावों के दौरान तनाव के दिनों में भी उनको मैंने कभी भी उत्तेजित होते नहीं देखा और साधारण कार्यकर्ताओं से भी बड़े मनोयोग से मिलना उनका स्वभाव था. उनके देहावसान से भारत का एक व्यावहारिक, मृदुल, संवेदनशील एवं अनुभवी नेता उठ गया है, जिसका अभाव जनता आने वाले दिनों में स्वयं महसूस करेगी.
देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि शरद यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. समाजवाद और सामाजिक न्याय के पुरोधा शरद जी हमेशा गरीब, वंचित और शोषित समाज के हक-अधिकारों की आवाज बने. परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति मिले.
शरद के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस पार्टी ने शरद यादव के निधन पर शोक जताया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पांच दशकों की राजनीति में स्व यादव ने किसानों व नौजवानों की आवाज बड़ी बेबाकी से बुलंद की. पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि वह समाजवादी राजनीति के पुरोधा थे. बेरोजगार नौजवानों के सवालों को लेकर राष्ट्रव्यापी संघर्ष में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई.
राजद ने की शोकसभा :
प्रदेश राजद कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. शोक जतानेवालों में प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव, सुरेश पासवान, घूरन राम, राजेश यादव, श्यामदास सिंह, रंजन यादव, रानी कुमारी, डॉ मनोज कुमार, अनिता यादव, शैलेंद्र शर्मा, कमलेश यादव समेत अन्य मौजूद थे.
केडी सिंह ने दी श्रद्धांजलि:
भाकपा के पूर्व राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि शरद यादव इस सदी के महान राजनीतिज्ञ थे. शरद यादव को श्रद्धांजलि के साथ सलाम.
कमजोरों की आवाज थे शरद यादव : बाबूलाल
शरद यादव के निधन पर प्रदेश भाजपा ने गहरा शोक व्यक्त किया है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया. शोक संवेदना व्यक्त करने वाले नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, अजय मारू, कर्मवीर सिंह, नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी, सांसद आदित्य साहू,डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय व सुबोध सिंह गुड्डू शामिल हैं.