घरेलू शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों को काफी मुनाफा हुआ है. पिछले तीन दिनों (26-28 जून) में ही रांची सहित पूरे झारखंड के निवेशकों को लगभग 4,200 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 26 जून को झारखंड का मार्केट कैप लगभग 3,04,500 करोड़ रुपये था, जो 28 जून को बढ़ कर 3,08,700 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि, देश में इसी अवधि के दौरान मार्केट कैप 290 लाख करोड़ रुपये से बढ़ कर 294 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. देश में पिछले तीन दिनों में निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
शेयर बाजार में हो रहे जबरदस्त मुनाफे का असर यह है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) में झारखंड में पिछले एक साल में 4.89 लाख नये निवेशक जुड़े हैं. जबकि, पिछले तीन माह में 1.23 लाख और एक माह में 49,559 नये निवेशक निबंधित हुए हैं. इस प्रकार झारखंड से कुल 21.76 लाख निवेशक हो गये हैं. जबकि, बिहार में कुल निवेशक 47.82 लाख और पश्चिम बंगाल में 72.32 लाख हैं.
घरेलू बाजार में महंगाई दर घटने, बाजार में तरलता, घरेलू खपत बढ़ने और कंपनियों के अच्छे रिजल्ट की वजह से शेयर बाजार में तेजी है. शेयर बाजार में लोगों का रुझान बढ़ा है. मार्केट ऑल टाइम हाई होने की वजह से निवेशकों को प्रॉफिट बुक करना चाहिए. नये निवेशकों को थोड़ी सावधानी से निवेश करना चाहिए.
ललित त्रिपाठी, शेयर बाजार विशेषज्ञ