पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के पुत्र कई चोटी कर चुके हैं फतह बेरमो. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के पुत्र पर्वतारोही शशि शेखर ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ (6,961 मीटर/22,837 फीट) पर 13 जनवरी को शाम चार बजे भारत का तिरंगा फहराया. अर्जेंटीना में स्थित अकोंकागुआ दक्षिणी गोलार्द्ध व एशिया महादेश के बाहर की सबसे ऊंची चोटी भी है. शशि शेखर ने बताया कि भारी बर्फबारी, व्हाइटआउट (जहां दृश्यता शून्य हो जाती है) और बर्फीले तूफानों जैसी कठिन परिस्थितियां सामने आयीं. 20 डिग्री से भी नीचे के तापमान व तेज हवाओं ने अभियान को और चुनौतीपूर्ण बना दिया था. सबसे कठिन समय तब था, जब व्हाइटआउट के कारण कुछ दिखायी नहीं दे रहा था. इस सफलता में रांची स्थित एडवेंचर कंपनी लंबादा एडवेंचर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कंपनी ने अभियान को प्रायोजित किया और तकनीकी सहायता प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है