Fashion and Beauty News : शताक्षी बनी मिस यूनिवर्स इंडिया झारखंड
पतरातू लेक रिजॉर्ट में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया झारखंड 2024 के फिनाले में जमशेदपुर की शताक्षी किरण विनर चुनी गयी. फिनाले नाइट में क्वीन आफ इंटरनेश्नल टूरिज्म 2023 एंजेल मरिना तिर्की और नेहा महतो ने शताक्षी को क्राउन पहनाया.
संवाददाता (रांची). पतरातू लेक रिजॉर्ट में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया झारखंड 2024 के फिनाले में जमशेदपुर की शताक्षी किरण विनर चुनी गयी. फिनाले नाइट में क्वीन आफ इंटरनेश्नल टूरिज्म 2023 एंजेल मरिना तिर्की और नेहा महतो ने शताक्षी को क्राउन पहनाया. वहीं, फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2022 रही रिया तिर्की प्रतियोगिता में रनअरअप रही. शताक्षी सितंबर के अंत में दिल्ली में होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. वहीं, इंडिया राउंड के बाद चुने जाने पर मैक्सिको में होनेवाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. शताक्षी किरण ने बताया कि ब्यूटी पेजेंट में विजेता बनना उनके बचपन का सपना था. 2019 से देशभर में हो रहे विभिन्न ब्यूटी पेजेंट में शामिल हो रही थी. मॉडलिंग को बतौर करियर चुनने में मां ने हमेशा सपोर्ट किया. अब लक्ष्य मिस यूनिवर्स के खिताब की तैयारी करनी है.
10 राउंड में मॉडल्स की हुई परीक्षा
मिस यूनिवर्स इंडिया झारखंड के दो दिवसीय दौरान में 18 प्रतिभागियों ने 10 अलग-अलग राउंड में अपने हुनर का प्रदर्शन किया. ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से जजों ने विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे, जिसका जवाब प्रतिभागियों ने दिया. इसके अलावा रैंपा वॉक, ब्यूटी विद स्माइल, बेस्ट फिटनेस, बेस्ट फोटोजेनिक फेस, ओवरऑल फीचर समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मिस यूनिवर्स इंडिया के नेशनल डायरेक्टर निखिल आनंद, मिस ग्लोब इंटरनेशनल 2022 की विजेता तान्या सिन्हा, क्वीन आफ इंटरनेश्नल टूरिज्म 2023 एंजेल मरिना तिर्की व नेहा महतो ने विभिन्न मापदंड पर विजेताओं का चयन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है