156 सभाएं कर शौर्य जागरण रथयात्रा पहुंचेगी रांची, चंद्रकांत रायपत बोले, 8 अक्टूबर को होगी ऐतिहासिक धर्मसभा
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष एवं रांची के धर्मसभा कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकांत रायपत ने कहा कि श्रीरामलला के मंदिर का आमंत्रण सभी जिलों से होता हुआ रांची आ रहा है और सभी स्थानों पर इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इतना खराब मौसम होने के बावजूद रथ का स्वागत सभी स्थानों पर किया गया.
रांची: विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा चलायी जा रही देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा के तहत झारखंड की चार दिशाओं खूंटी, चतरा, पलामू और दुमका से निकलकर शौर्य जागरण यात्रा सफलतापूर्वक 156 सभाएं करते हुए रांची के श्री जगन्नाथ मैदान धुर्वा पहुंच रही है. 8 अक्टूबर दिन रविवार को वहां धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है. इस सभा में समस्त हिंदू समाज को अमंत्रित किया गया है. इसमें संत–महंत के अलावा, अलग–अलग हिन्दू संगठन और झारखंड प्रांत के सभी जिला से लोग आ रहे हैं. इस सभा में संत–महंत एवं अखिल भारतीय अधिकारियों द्धारा सभा को संबोधित किया जाएगा. उनसे हमलोग को बौद्धिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा. इस बात की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष एवं रांची के धर्मसभा कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकांत रायपत ने रांची आयोजित प्रेस वार्ता में दी. मौके पर सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख व धर्मसभा आयोजन के सहसंयोजक मिथिलेश्वर मिश्र, रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश व धर्मसभा आयोजन के सहसंयोजक कैलाश केसरी, मदन बगरिया प्रांत प्रचार-प्रसार प्रांत कोषाध्यक्ष, शिव शंकर साबू प्रांत सहकोषाध्यक्ष व सहप्रमुख प्रकाश रंजन उपस्थित थे.
खराब मौसम होने के बावजूद सभी जगह हो रहा भव्य स्वागत
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष एवं रांची के धर्मसभा कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकांत रायपत ने कहा कि श्रीरामलला के मंदिर का आमंत्रण सभी जिलों से होता हुआ रांची आ रहा है और सभी स्थानों में इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इतना खराब मौसम होने के बावजूद श्रीराम भगत द्वारा रथ का स्वागत सभी स्थानों पर किया गया. 8 अक्टूबर की धर्म सभा से पूरे प्रांत और राष्ट्र को एक संदेश भी जायेगा. आज धर्म विरोधी शक्तियां हर क्षेत्र में संगठित होकर बहुत तेजी से कार्य कर रही हैं और देश को बांटने का कार्य कर रही हैं. भारत में धर्म विरोधी गतिविधियां बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैं और इसका निशाना हिंदू धर्म समाज के लोगों को बनाया जा रहा है. आज आतंकवाद, अलगाववाद, जिहाद, घुसपैठ, धर्मांतरण, गौहत्या, जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं. धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. राज्य सरकार आज मन्दिर में हस्तक्षेप और राजनीति कर रही है. मंदिर पर राजनीति के कारण धार्मिक असमानता देखने को मिल रही है. हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है.
2024 होगा स्वर्ण मंगल वर्ष
चंद्रकांत रायपत ने कहा आने वाला वर्ष हिन्दू समाज के लिए स्वर्ण मंगल वर्ष होगा क्योंकि जनवरी 2024 श्री रामलला जी के जन्मस्थल अयोध्या में मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा और वहां प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. हिंदू-सनातन संस्कृति एवं हिंदू समाज इस काल को सदियों-सदियों तक स्मरण रखेगा. भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम जी का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र के साथ-साथ समस्त समाज का संस्कार और जीवन जीने की कला को सिखाएगा. प्रभु श्री राम के जीवन से सभी हिंदू समाज को प्रेरणा मिलती है. इस धर्म सभा में धार्मिक आस्था केंद्रों के साथ-साथ प्रांत के उन क्रांतिवीरों को भी स्मरण किया जाएगा, जिन्होंने अपने समाज, देश, धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने कहा भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, नीलांबर-पीतांबर, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, वीर जतरा टाना भगत, पांडेय गणपत राय, तिलका मांझी, बुधु भगत जैसे अनेक वीरों ने अपने धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र के लिए बलिदान दिए. आज उनके बलिदानों की गाथाओं को युवा पीढ़ी को बताना अनिवार्य है.
7 अक्टूबर को रथयात्रा पहुंच जाएगी रांची
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि 7 अक्टूबर को झारखंड प्रांत के चार स्थानों का रथ रांची पहुंच जाएगा, जो क्रमशः (1) मंडा मैदान, चुटिया (2) पहाड़ी मन्दिर, रातू रोड (3) पंचमुखी मंदिर, बड़गांई (4) रातू गढ़, रातू पहुंच जाएगा, जहां से शौर्य जागरण यात्रा रथ व भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना कर 8 अक्टूबर को धर्म सभा के लिए प्रस्थान करेगा. उन्होंने बताया कि प्रांत के लगभग सभी जिलों से होते यह यात्रा रांची आ रही हैं. इस यात्रा का संचालन प्रांत यात्रा संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत यात्रा प्रमुख दीपक ठाकुर व प्रांत यात्रा सहप्रमुख संजय चौबे व मनोज वर्णवाल कर रहे हैं. इसके अलावा चारों केंद्रों से निकली रथ यात्रा को सभी जिलों के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति के लोगों द्वारा सफ़लता पूर्वक यात्रा और सभा का आयोजन किया गया. सभी घोषित कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी सफ़लतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई है. इस मौके पर सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख व धर्मसभा आयोजन के सहसंयोजक मिथिलेश्वर मिश्र, रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश व धर्मसभा आयोजन के सहसंयोजक कैलाश केसरी, मदन बगरिया प्रांत प्रचार-प्रसार प्रांत कोषाध्यक्ष, शिव शंकर साबू प्रांत सहकोषाध्यक्ष सहप्रमुख प्रकाश रंजन उपस्थित थे.