शौर्य हत्याकांड : पुराना किरायेदार ही निकला बच्चे का कातिल, एसएसपी ने की पीसी
राजधानी रांची के एदलहातू से आठ साल के बच्चे को अगवा कर उसकी मौत करने के मामले की गुत्थी सुलझ गयी है. आरोपी संजु पांडा को पुलिस ने कोडरमा से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम को एक ही शख्स ने अंजाम दिया.
राजधानी रांची के एदलहातू से आठ साल के बच्चे को अगवा कर उसकी मौत करने के मामले की गुत्थी सुलझ गयी है. आरोपी संजु पांडा को पुलिस ने कोडरमा से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम को एक ही शख्स ने अंजाम दिया. फिरौती मांगने की मंशा से अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी. बड़ी बात ये है कि पूर्व किरायेदार ही आरोपी निकला है. घटना की पूरी जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरी घटना की जानकारी दी.
The mystery of the kidnapping and death of an eight-year-old child from Edalhatu in the capital Ranchi has been resolved. The accused Sanju Panda has been arrested by the police from Koderma. It is being told that this entire incident was executed by only one person. He was abducted with the intention of demanding ransom and then murdered. The big thing is that the former tenant has turned out to be the accused. Giving complete information about the incident, SSP Kishore Kaushal organized a press conference and informed about the entire incident.