Loading election data...

कल से नहीं गूंजेगी शहनाई, चार माह बाद होंगी शादी की रस्में

रांची : इस सीजन की अंतिम शहनाई (shehnai ) आज बजेगी. एक जुलाई यानी हरिशयनी एकादशी के दिन से शहनाई की धुन नहीं सुनायी देगी. इस दिन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) चार महीने के लिए क्षीर सागर में विश्राम करने के लिए चले जायेंगे. इस कारण शादी-विवाह की रस्में नहीं होंगी.

By Panchayatnama | June 30, 2020 2:24 PM

रांची : इस सीजन की अंतिम शहनाई (shehnai) आज बजेगी. एक जुलाई यानी हरिशयनी एकादशी के दिन से शहनाई की धुन नहीं सुनायी देगी. इस दिन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) चार महीने के लिए क्षीर सागर में विश्राम करने के लिए चले जायेंगे. इस कारण शादी-विवाह की रस्में नहीं होंगी.

आज इस सीजन की आखिरी शहनाई बजेगी

कल यानी 1 जुलाई से शहनाई नहीं गूंजेगी. आज इस सीजन की आखिरी शहनाई बजेगी. कल हरिशयनी एकादशी है. इसके साथ ही शहनाई की धुन नहीं सुनायी देगी. इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए क्षीर सागर में विश्राम के लिए चले जाते हैं.

Also Read: Deepika Kumari Wedding, Live Updates : भारतीय तीरंदाज दीपिका की शादी आज, विवाह समारोह में शामिल होंगे महेंद्र सिंह धोनी, साथी खिलाड़ी अतनु दास के साथ लेंगी सात फेरे
चार माह बाद देवोत्थान एकादशी

विवाह में भगवान विष्णु के शामिल होने के बाद से ही शहनाई बजती है. देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान जगेंगे. उसके बाद से शहनाई बजेगी. 25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update :
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 नये मामले, झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2442,15 की मौत

14 जनवरी को खरमास खत्म

इस बार विभिन्न कारणों से लगन काफी कम है. अब नवंबर में 25, 26, 30, दिसंबर महीने में 01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 13 को लगन है. इसके बाद से खरमास शुरू हो जायेगा. 14 जनवरी को खरमास समाप्त हो जायेगा. इसी दिन मकर संक्रांति भी है. खरमास की समाप्ति के बाद विभिन्न कारणों से जनवरी फरवरी-मार्च में कोई लगन नहीं है. मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर में लगन नहीं है. दिसंबर में 04, 06, 07,10 और 11 को अंतिम लगन है. वर्ष 2021 में जनवरी से लेकर मार्च तक लगन नहीं है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version