अपने और परिजन के अकाउंट से हुए बड़े ट्रांजेक्शन पर जवाब नहीं दे रहा शेखर कुशवाहा
फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार शेखर कुशवाहा से एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में इडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. जांच में शेखर और उसके परिवार के सदस्यों के अकाउंट में बड़ी राशि के ट्रांजेक्शन सामने आये हैं.
वरीय संवाददाता, (रांची).
फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार शेखर कुशवाहा से एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में इडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. जांच में शेखर और उसके परिवार के सदस्यों के अकाउंट में बड़ी राशि के ट्रांजेक्शन सामने आये हैं. इडी के अधिकारी शेखर से इन्हीं ट्रांजेक्शन के बारे में सवाल पूछ रहे हैं कि ये ट्रांजेक्शन कहां से हुए और पैसे क्यों और किस वजह से आये. लेकिन शेखर इन सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा. रविवार को इडी के क्षेत्रीय कार्यालय जाकर शेखर से उनके अधिवक्ता अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने भी मुलाकात की थी. इडी ने जांच में पाया कि सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित वर्ष 1974 की डीड संख्या 3954 के 4.83 एकड़ जमीन के कागजात में छेड़छाड़ कर इसके मूल नेचर में बदलाव किया गया है. ताकि इस जमीन को जेनरल कैटगरी के लोगों को बेचा जा सके. इस जमीन का नेचर बदलने की साजिश में शामिल रहने का आरोप इडी ने शेखर कुशवाहा पर लगाया है. इस मामले में शेखर के अलावा सद्दाम हुसैन, प्रियरंजन सहाय, अफसर अली व मो इरशाद सहित अन्य को इडी ने आरोपी बनाया है. उल्लेखनीय है कि इडी ने शेखर कुशवाहा को 12 जून को गिरफ्तार किया था. 13 जून को शेखर को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा गया था. पीएमएलए कोर्ट ने इडी के अनुरोध पर शेखर से पूछताछ के लिए तीन दिनों का रिमांड दिया था. लेकिन इडी शेखर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से 16 जून को पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए ले गयी थी. तीन दिनों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद फिर से इडी ने शेखर को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया था. यह अवधि भी समाप्त होने के बाद इडी चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर शेखर से पूछताछ कर रही है. यह रिमांड अवधि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है