जीत को लेकर शिबू आश्वस्त तीसरी बार राज्यसभा जायेंगे

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर 26 मार्च को होनेवाले चुनाव के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. मीडिया से बातचीत में शिबू सोरेन ने कहा कि उनकी जीत तय है.

By Pritish Sahay | March 12, 2020 12:49 AM

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर 26 मार्च को होनेवाले चुनाव के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. श्री सोरेन ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद को सौंपा. इसके बाद मीडिया से बातचीत में शिबू सोरेन ने कहा कि उनकी जीत तय है. वे तीसरी बार राज्यसभा जा रहे हैं.

पांच साल के दौरान शिबू सोरेन की आमदनी पांच लाख बढ़ी. वहीं, पत्नी रूपी सोरेन की आमदनी 15 लाख रुपये कम हुई. राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन की ओर से दायर शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है. शपथ पत्र में दर्ज ब्योरे के अनुसार शिबू सोरेन की आमदनी वर्ष 14-15 में 6.52 लाख, वर्ष 15-16 में 6.51 लाख थी. वर्ष 16-17 में यह बढ़ कर 6.76 लाख, वर्ष 17-18 में 7.05 लाख हो गयी. वर्ष 18-19 में शिबू सोरेन की आमदनी 11.89 लाख हुई. शपथ पत्र में दर्ज ब्योरे के अनुसार उनकी पत्नी रूपी सोरेन की आमदनी वर्ष 14-15 में 18 लाख थी.

वर्ष 15-16 में 20.89 लाख रुपये थी. वर्ष 16-17 से उनकी आमदनी में अप्रत्याशित रूप में कमी दर्ज हुई. वर्ष 16-17 में उनकी आमदनी 4.17 लाख हो गयी. वर्ष 17-18 व वर्ष 18-19 में उनकी आमदनी 3.05 लाख रही. पत्नी की आमदनी का स्रोत कृषि, डेयरी व किराना बताया है. शिबू सोरेन के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं है.

झामुमो के 10 विधायक बने प्रस्तावक : झामुमो के 10 विधायक शिबू सोरेन के प्रस्तावक बने हैं. इसमें मंत्री जगन्नाथ महतो, मिथिलेश ठाकुर, दिनेश विलियम मरांडी, जिगा सुसारन होरो, नीरल पूर्ति, भूषण तिर्की, विकास कुमार मुंडा, रामदास सोरेन, संजीव सरदार और समीर कुमार मोहंती शामिल हैं. शिबू सोरेन के नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, जगरनाथ महतो, बादल पत्रलेख के अलावा कांग्रेस और झामुमो के विधायक मौजूद थे. शिबू सोरेन को गठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है.

सीएम हेमंत सोरेन बोले- शिबू सोरेन की जीत तय, दूसरी सीट पर नजर : नामांकन के दौरान मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन की जीत तय है. दूसरी सीट पर हमारी नजर है. उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कदम पर नजर है. जल्द ही गठबंधन की ओर से दूसरे उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी जायेगी.

रामेश्वर उरांव ने कहा – दोनों सीट पर विजयी होंगे गठबंधन के प्रत्याशी : कांग्रेस विधायक व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि दोनों सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी विजयी होंगे. कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशी का एलान करेगी. राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version