Loading election data...

झारखंड राज्यसभा चुनाव : शिबू सोरेन व दीपक प्रकाश की जीत तय, जानें पूरा गणित

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों को लेकर 19 जून को होनेवाले चुनाव में झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन और भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत तय मानी जा रही है. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के कारण अब राज्यसभा चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 6:37 AM

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों को लेकर 19 जून को होनेवाले चुनाव में झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन और भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत तय मानी जा रही है. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के कारण अब राज्यसभा चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो गयी है.

भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश को सरयू राय का समर्थन मिलने के बाद इनकी जीत तय मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर अब सीन से आउट हो गये हैं. झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत पहले से ही तय थी.

जीत के लिए श्री सोरेन को प्रथम वरीयता के 27 वोट की जरूरत है, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के दुमका सीट छोड़ने के बाद झामुमो के पास 29 विधायकों के वोट हैं. भाजपा प्रत्याशी को जीत के लिए भी प्रथम वरीयता के 27 वोटों की जरूरत है.

फिलहाल बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा विधायकों की संख्या 26 हो गयी है. सरयू राय का वोट मिलने के बाद श्री प्रकाश की जीत तय हो जायेगी. हालांकि आजसू ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version