17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shibu Soren Birthday: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास के बाहर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ता

Shibu Soren Birthday: दिशोम गुरु शिबू सोरेन अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उनके आवास के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ गुरुजी को जन्मदिन की बधाई देने कार्यकर्ता पहुंच गये हैं.

Shibu Soren Birthday: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज यानी 11 जनवरी को जन्मदिन है. शिबू सोरेन अपना 79वां (Shibu Soren 79th Birthday) जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उनके आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो गया है. समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ शिबू सोरेन के आवास के बाहर पहुंच रहें हैं. बता दें कि आवास को हरे और सफेद गुब्बारों से सजाया गया है. शिबू सोरेन के जन्मदिन पर जेएमएम कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सभी दिशोम गुरु की एक झलक पाने और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके आवास के बाहर इंतजार कर रहे हैं.

शिबू सोरेन का नेमरा गांव में हुआ था जन्म

रामगढ़ जिला के नेमरा गांव में 11 जनवरी, 1944 को जन्मे शिबू सोरेन 1970 से राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हुए. आदिवासियों नेता के तौर पर राजनीति में दस्तक दी. महाजनों के खिलाफ धान काटो आंदोलन चलाया, वहीं 1972 में झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन किया. वर्ष 1980 के लोकसभा चुनाव में दुमका से जीत हासिल की, लेकिन 1977 के चुनाव में टुंडी विधानसभा से चुनाव हार गये थे. लेकिन, 1980 के बाद आठ बार दुमका लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने.

शिबू सोरेन तीन बार संभाला बागडोर

दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड का तीन बार बागडोर संभाल चुके हैं. पहली बार मात्र 10 दिनों के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे. दो मार्च से 12 मार्च, 2005 तक पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने, लेकिन सरकार को विश्वास मत हासिल नहीं होने पर इन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद 27 अगस्त, 2008 से 18 जनवरी, 2009 तक दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. इस बीच तमाड़ विधानसभा उपचुनाव में हार होने के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसे बाद तीसरी बार 30 दिसंबर, 2009 से 31 मई, 2010 तक झारखंड के मुख्यमंत्री बने. लेकिन, बीजेपी द्वारा समर्थन वापस लेने के कारण इस बार भी समय से पूर्व उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

Also Read: Shibu Soren Birthday: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन आज, झारखंड के कई नेताओं व मंत्रियों ने दी बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें