14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ की CBI से शिकायत

निशिकांत दुबे ने शिकायती पत्र के साथ सांसद शिबू सोरेन और उनके पारिवार के सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्तियों की सूची भी सीबाआइ को सौंपी है.

रांची : गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने सांसद शिबू सोरेन और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआइ से शिकायत की है. साथ ही आरोपों के मद्देनजर जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. श्री दुबे ने लोकपाल के फैसले के बाद सीबीआइ से यह शिकायत की है. लोकपाल ने शिबू सोरेन व उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ दायर शिकायत के मामले में छह महीने के अंदर सीबीआइ को जांच पूरी कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया था. लोकपाल ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि सांसद व उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ मिली शिकायत में, शिकायत की तिथि से सात साल पहले भी संपत्ति अर्जित करने से संबंधित तथ्यों का उल्लेख है. सात साल से ज्यादा अवधि से संबंधित मामले में कार्रवाई करने का आदेश लोकपाल के क्षेत्राधिकार से बाहर है. पर यह मामला भ्रष्टाचार से संबंधित हैं, इसलिए अगर शिकायतकर्ता चाहे, तो इस मामले में कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार में अपनी बात कह सकते हैं.

क्या लिखा है शिकायती पत्र में

लोकपाल के आदेश के आलोक में सांसद निशिकांत दुबे ने सीबीआइ निदेशक से लिखित शिकायत की है. उन्होंने शिकायती पत्र के साथ सांसद श्री सोरेन और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्तियों की सूची भी सीबाआइ को सौंपी है. इसमें कहा गया है कि शिबू सोरेन सांसद हैं. वह तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

उनके पुत्र हेमंत सोरेन भी कुछ दिनों पहले तक राज्य के मुख्यमंत्री थे. शिबू सोरेन व उनके पारिवारिक सदस्यों ने रांची, धनबाद और दुमका सहित राज्य के अन्य जिलों में काफी संपत्ति अर्जित की है. सोरेन परिवार ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल की कंपनियों में भारी निवेश किया है. आश्चर्यजनक तरीके से अमित अग्रवाल की अधिकांश कंपनियां बुक्स ऑफ अकाउंट्स में खुद को घाटे में दिखा रही है.

हालांकि, घाटे में चलने वाली इन कंपनियों ने नाम पर काफी संपत्ति अर्जित की गयी है. इसमें रांची और कोलकाता के आसपास खरीदी गयी जमीन शामिल है. शिबू सोरेन व उनके पारिवारिक सदस्यों ने गरीब आदिवासियों की जमीनें कूड़े के भाव खरीदी हैं. जमीन खरीदने के लिए गलत शपथ पत्र दायर खुद को अलग-अलग जिलों के निवासी बताया, ताकि आदिवासियों की जमीन खरीदी जा सके. हरमू सोहराई भवन की जमीन भी सिर्फ सर्किल रेट पर खरीदी.

इस पर भवन बनाने पर करोड़ों खर्च किया, लेकिन इस मद में सिर्फ 8.38 लाख रुपये ही खर्च करने का ब्योरा पेश किया. सोरेन परिवार ने इडेन गर्ल्स हॉस्टल के नाम से चर्चित करोड़ों की संपत्ति खरीदी, लेकिन उसकी कीमत सिर्फ 14 लाख रुपये ही बतायी. अमित अग्रवाल द्वारा कोलकाता में बनाये जा रहे 22 मंजिला इमारत में सोरेन परिवार ने भारी निवेश किया है. अमित अग्रवाल के कई शेल कंपनियां बनायी हैं. इसमें सोरेन परिवार का पैसा लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें