profilePicture

Rajya Sabha Election : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने विधानसभा में दाखिल किया नामांकन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी थे साथ

shibu soren files nomination for rajya sabha from jharkhand: दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) का राज्यसभा (Rajya Sabha) पहुंचना तय है. झारखंड (Jharkhand) से राज्यसभा की दूसरी सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, यह अभी तय नहीं है.

By Mithilesh Jha | March 11, 2020 5:48 PM
an image

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने गुरुवार को विधानसभा में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नामांकन के समय उनके पुत्र और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.

झामुमो के विधायक जगरनाथ महतो, दिनेश विलियम मरांडी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिगा सुसरण होरो, निरल पुरती, भूषण तिर्की, विकास कुमार मुंडा, रामदास सोरेन, संजीब सरदार एवं समीर कुमार मोहंती दिशोम गुरु के प्रस्तावक बने.

दिशोम गुरु की जीत पक्की मानी जा रही है. झारखंड की दूसरी सीट पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की ओर से कौन उम्मीदवार होगा, यह अब तक तय नहीं है. चर्चा है कि दूसरी सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगा. फुरकान अंसारी पहले से राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भी यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन के पास कुल 46 विधायक हैं. राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए किसी भी पक्ष को 28 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. ऐसे में शिबू सोरेन की जीत सुनिश्चित है, लेकिन दूसरी सीट जीतने के लिए यूपीए को जोड़-तोड़ का सहारा लेना होगा.

दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. पिछले दिनों राज्य भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को प्रत्याशी के चयन के लिए अधिकृत किया गया.

उल्लेखनीय है कि झारखंड की 2 सीट समेत देशभर की कुल 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है. चुनाव के नतीजे उसी दिन शाम को घोषित कर दिये जायेंगे. चुनाव के लिए 6 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. यह 13 मार्च तक चलेगी.

इसके बाद 16 मार्च को स्क्रूटनी होगी. 18 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 9 अप्रैल को राज्यसभा में झारखंड कोटे की दो सीटें खाली हो रही हैं. प्रेमचंद गुप्ता और परिमल नाथवानी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. नाथवानी आंध्रप्रदेश से राज्यसभा जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version