Shibu Soren Health : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन को लेकर दिल्ली गए हैं. जानकारी के अनुसार, हेल्थ चेकअप के लिए शिबू सोरेन को विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया है. उनकी वापसी की तारीख अभी तय नहीं है. हेल्थ चेकअप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी वापसी होगी. बताया जा रहा है कि शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया. डॉक्टर लगातार दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.
गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे शिबू सोरेन
साल 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रात्रि भोज में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही उनके पिता शिबू सोरेन दिल्ली गये थे. इस दौरान शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद उन्हें तत्काल सर गंगाराम हॉस्पिटल ले जाया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन भी उनके साथ थे. डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि अगले दो दिन तक शिबू सोरेन को गहन निगरानी में रखा जाएगा.