रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड हाइकोर्ट ने फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के पूर्व उनके पुनर्वास को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम से जानना चाहा कि लालपुर में सड़क के दोनों किनारे लगनेवाले सब्जी मार्केट को कब हटाया जायेगा. दुकानदारों को हटाने की दिशा में क्या कार्रवाई हो रही है. लालपुर में जिस स्थान से मछली-मीट विक्रेताओं को हटा कर वेंडर मार्केट में शिफ्ट किया गया है, उस जगह को रांची नगर निगम ने अपने अधिकार में लिया है या नहीं. खंडपीठ ने रांची नगर निगम के जवाब को देखते हुए कहा कि दो माह के अंदर डिस्टिलरी पुल के पास बन रहे वेंडर मार्केट में सभी सब्जी दुकानदारों को शिफ्ट कर दिया जाये. वेंडर मार्केट में ऐसी व्यवस्था बनायें, ताकि सभी सब्जी विक्रेता उसमें शिफ्ट हो सके. वाहनों के लिए नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए. ऐसा होने से सड़क पर लोगों के आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
दो माह में लालपुर के सब्जी दुकानदारों को वेंडर मार्केट में शिफ्ट करें : हाइकोर्ट
झारखंड हाइकोर्ट ने फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के पूर्व उनके पुनर्वास को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement