Loading election data...

रिम्स के पेइंग वार्ड से लालू प्रसाद की शिफ्टिंग का है बिहार इलेक्शन कनेक्शन!

संयुक्त बिहार के सबसे बड़े घोटाला चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के पेइंग वार्ड से रिम्स के डायरेक्टर बंगलो में शिफ्टिंग पर राजनीति शुरू हो गयी है. आरोप लग रहे हैं कि बिहार चुनाव की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस के दबाव में लालू प्रसाद को केली बंगलो में शिफ्ट किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2020 4:39 PM
an image

रांची : संयुक्त बिहार के सबसे बड़े घोटाला चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के पेइंग वार्ड से रिम्स के डायरेक्टर बंगलो में शिफ्टिंग पर राजनीति शुरू हो गयी है. आरोप लग रहे हैं कि बिहार चुनाव की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस के दबाव में लालू प्रसाद को केली बंगलो में शिफ्ट किया गया है.

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लालू को रिम्स निदेशक के बंगलो में स्थानांतरित करने का विरोध किया और आरोप लगाया कि पिछले दिनों राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सामने लालू प्रसाद को रिम्स में मोबाइल पर बात करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया था. इसके बाद से ही उनके लिए सुरक्षित स्थान की तलाश में राज्य प्रशासन लगा था.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि रिम्स निदेशक के बंगले में लालू को स्थानांतरित करने के पीछे आगामी बिहार चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की राजनीति स्पष्ट नजर आती है.

Also Read: Coronavirius Live update Jharkhand: संक्रमितों की सूची में टॉप पर राजधानी, संक्रमण से पूर्वी सिंहभूम में हुई है सबसे ज्यादा मौत

ज्ञात हो कि करीब एक हजार करोड़ रुपये के चारा घोटाला में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को कथित तौर पर कोरोना वारयस संकट से बचाने के लिए बुधवार को रिम्स निदेशक के बंगलो में स्थानांतरित कर दिया गया.

झारखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की कार्यकारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को रिम्स के निदेशक के बंगलो में शिफ्ट कर दिया गया, क्योंकि उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में कोरोना वायरस संक्रमण होने की आशंका थी.

उन्होंने बताया कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्य सरकार के अधिकारियों एवं रिम्स के सामूहिक फैसले के तहत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगलो में स्थानांतरित किया गया है.

एक सवाल के जवाब में रिम्स की निदेशक ने स्पष्ट किया कि लालू यादव की चिकित्सा कर रहे डॉ उमेश प्रसाद एवं उनके सहयोगी किसी चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मी को कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया था, लेकिन उनके वार्ड के बाहर सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को कुछ दिनों पूर्व कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था.

Also Read: रांची जिला में इस तरह उड़ रही हैं लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां, आप भी देखें

इसलिए लालू प्रसाद को कोरोना संक्रमण के किसी खतरे से बचाने के लिए निदेशक के बंगलो में स्थानांतरित किया गया है. निदेशक ने बताया कि रिम्स निदेशक के बंगलो के अलावा रिम्स प्रशासन के पास लालू को रखने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं था. उन्होंने यह भी साफ किया कि लालू को शिफ्ट करने के बाद अब पेइंग वार्ड के 18 कक्ष आम मरीजों के लिए उपलब्ध हो गये हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version