14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की अनियमित प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश

राज्य के अनियमित रूप से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है.

रांची : राज्य के अनियमित रूप से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है. निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि निदेशालय को ऐसी जानकारी मिली है कि कई जिलों में बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के ही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी जा रही है. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने का निर्देश भी पूर्व में दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि उपायुक्त की अनुमति के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश से व प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश से प्रतिनियुक्त शिक्षकों को छोड़ सभी की प्रतिनियुक्ति रद्द की जाये. इस संबंध में सभी जिलों से रिपोर्ट भी मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें