कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने संत जेवियर कॉलेज से की है पढ़ाई, जानिए उनके पास है कितनी संपत्ति

मांडर उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में सालाना आमदनी 4.15 लाख रुपये बतायी है. उनके पति सन्नी विल्फ्रेड जेम्स लकड़ा मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं. पति-पति के पास कुल 66.56 लाख रुपये की चल संपत्ति है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2022 9:20 AM

मांडर उपचुनाव: मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पास कुल 67.66 लाख रुपये की संपत्ति है. उनकी उम्र 29 साल है. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. न्यायालय में भी कोई मामला विचाराधीन नहीं है. उन्होंने संत जेवियर कालेज, मुंबई से ‘डिप्लोमा इन मार्केटिंग’ की पढ़ाई पूरी की है. नेहा ने नामांकन के समय दाखिल किये गये शपथ पत्र में इन तथ्यों का उल्लेख किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में सालाना आमदनी 4.15 लाख रुपये बतायी है. उनके पति सन्नी विल्फ्रेड जेम्स लकड़ा मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं. हालांकि उन्होंने अभी अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है. नेहा के छह बैंक खातों में कुल 7.41 लाख रुपये जमा हैं. पति के खाते में 26.41 लाख रुपये हैं.

पति-पति के पास कुल 66.56 लाख रुपये की चल संपत्ति है. पति के पास 1.10 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है. नेहा की आमदनी का स्रोत ‘फिटनेस स्टूडियो’ के अलावा पति का वेतन भत्ता है. पति पत्नी के पास कृषि भूमि नहीं है. जबकि पति के पास 1.25 डिसमिल गैर कृषि भूमि है.

निर्दलीय के पास 63.25 लाख की संपत्ति: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करनेवाले 31 वर्षीय जोहन तिर्की के खिलाफ भी किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नही है. उनकी शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है. जोहन तिर्की ने अपने आयकर रिटर्न में 4.96 लाख रुपये का सालाना आमदनी का उल्लेख किया है. उनके पास कुल 4.24 लाख रुपये की चल संपत्ति है. पत्नी के पास 2.05 लाख रुपये की चल संपत्ति है. प्रत्याशी के पास कुल 57 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें कृषि 30 लाख रुपये मूल्य की कृषि भूमि शामिल है.

कांग्रेस प्रत्याशी की संपत्ति का ब्योरा

  • हाथ में नकद : एक लाख रुपये

  • पति का पास नकद : 1.10 लाख

  • बैंक खाते में : 7.41 लाख

  • पति के बैंक खाते में : 26.41 लाख

  • प्रत्याशी का निवेश : 08.00 लाख

  • पति के पास : 07 लाख की कार

  • प्रत्याशी के पास जेवर : 2.86 लाख

Also Read: मांडर विधानसभा उपचुनाव: UPA ने दिखायी एकता, CM हेमंत सोरेन ने कांग्रेस में बढ़ाया उत्साह

Next Article

Exit mobile version