झारखंड:शाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र ने किया सुसाइड का प्रयास, सड़क पर उतरे छात्र, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
छात्र शुभम कुमार के पिता पप्पू सिंह व माता पिंकी देवी ने कहा कि उनके बेटे को कॉलेज प्रबंधन द्वारा टॉर्चर किया जाता था. बेटा बोलता था कि मम्मी अब टॉर्चर नहीं सह पाएंगे. पढ़ाई छोड़कर घर आ जाएंगे. बुधवार की रात को फोन पर मैसेज भेजा था. गुड बाय एवरी ऑल. फिर मैसेज आया. आई लव लव यू सो मच पापा.
ओरमांझी (रांची), रोहित लाल महतो: अब्दुर रज्जाक अंसारी शाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र शुभम कुमार (22 वर्ष) ने बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे कॉलेज परिसर स्थित कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कॉलेज प्रबंधन द्वारा तुरंत शुभम कुमार को मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ आनंद कुमार झा के अनुसार शुभम कुमार खतरे से बाहर है. शुभम कुमार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुख्य द्वारा पर जोरदार हंगामा व प्रदर्शन करने के बाद सभी एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले थे. पुलिस द्वारा रिंग रोड से बोड़िया रोड पर उतरते ही सभी को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि शुभम परीक्षा में फेल होने के कारण टेंशन में था. इसलिए ये कदम उठाया, जबकि उसके माता-पिता ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा टॉर्चर को इसके लिए जिम्मेदार बताया. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के निदेशक आरिफ अहमद अंसारी पर छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशान करने सहित कई आरोप लगाए हैं.
फेल होने से टेंशन में था शुभम
इस घटना के संबंध में कॉलेज के प्राचार्य मो आशिफ मुजमिल ने बताया कि बुधवार को यूनिवर्सिटी द्वारा बीएससी तीसरा सेमेस्टर का रिजल्ट आया था. शुभम कुमार चार विषय में फेल हो गया है. इसी को लेकर वह टेंशन में था. उसने अचानक आत्महत्या का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा ली जाती है, जिसमें कॉलेज सिर्फ बच्चों को शामिल कराता है. रिजल्ट भी परीक्षा के बाद यूनिवर्सिटी ही देती है.
कॉलेज प्रबंधन करता था टॉर्चर
छात्र शुभम कुमार के पिता पप्पू सिंह व माता पिंकी देवी ने कहा कि उनके बेटे को कॉलेज प्रबंधन द्वारा टॉर्चर किया जाता था. बेटा बोलता था कि मम्मी अब टॉर्चर नहीं सह पाएंगे. पढ़ाई छोड़कर घर आ जाएंगे. बुधवार की रात 10 बजकर 10 मिनट पर फोन पर मैसेज भेजा था. गुड बाय एवरी ऑल. इसके बाद फिर मैसेज तुरंत आया. आई लव लव यू सो मच पापा. आज तक आपने सब कुछ मेरे लिए किया. बस और मैं आपको परेशान नहीं कर सकता. अच्छे से रहिएगा. कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के निदेशक आरिफ अहमद अंसारी पर छात्र-छात्राओं को बिना वजह परेशान करने सहित कई आरोप लगाए हैं.