Loading election data...

अंगारों पर चले शिव भक्त

भोक्ता ने बरसाये आस्था के फूल

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:20 PM

रांची

राहे प्रखंड के महेशपुर, नुरू, गोवाली व बेला तथा सोनाहातू प्रखंड के हारिण, सावडीह गांव में शनिवार सुबह हर्षोल्लास से चैत्र पर्व व शिव पूजा संपन्न हो गया. गांव के शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार पूजा की गयी. वहीं लोग रात भर छऊ नृत्य मेले का आनंद लिया. शनिवार को सुबह फूलखुंदी का आयोजन किया गया. नुरू व गोवाली, हारिण, सावडीह गांव में भोक्ता 50 फीट ऊंची बनस झूला से झूलते हुए आस्था के फूल बरसाये. शिव भक्त अपने पीठ में लोहे की छड़ बेध कर झूलन किया. व्रतियों ने अनुष्ठान के बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा. भोक्ता नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर शिवभक्ति का परिचय दिये. सभी भोक्ता पटभोक्ता के नेतृत्व में मंदिर के निकट तालाब से स्नान कर पूजा-अर्चना कर अंगारों से गुजरकर व्रत पूर्ण किये. सभी अनुष्ठान 24 घंटे निर्जला उपवास कर किया जाता है. आयोजन को सफल बनाने में मेला समिति के सदस्यों ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version