Ranchi News: एसजीएफआइ के हर्डल्स में झारखंड की शिवानी को रजत पदक

Ranchi News: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:07 AM

रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन मेजबान झारखंड की झोली में केवल एक पदक आया. बालिका वर्ग के 400 मीटर हर्डल में झारखंड की शिवानी कुमारी ने रजत पदक जीता. इसमें दिल्ली की हर्षिता गोस्वामी ने स्वर्ण और केरल की ज्योथिका को कांस्य पदक मिला. तीसरे दिन मंगलवार को जहां महाराष्ट्र के एथलीटों का दबदबा रहा, वहीं मेडल टैली में केरल की टीम सबसे अधिक पदक जीतकर टॉप पर है. इधर रांची पहुंचे मेहमान खिलाड़ियों में कुछ ने कहा कि व्यवस्था अच्छी है और किसी ने कहा कि परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रेस वॉक में हरियाणा और राजस्थान के खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण

तीसरे दिन हुए 5000 मीटर बालक वर्ग के रेस वॉक में राजस्थान के सचिन गढ़वाल ने स्वर्ण, केरल के मोहम्मद सुल्तान ने रजत और राजस्थान के रोहित कुमार ने कांस्य पदक जीता. वहीं 3000 मीटर बालिका वर्ग के रेस वॉक में हरियाणा की सिया ने स्वर्ण, केंद्रीय विद्यालय की रक्षा प्रजापति ने रजत और राजस्थान की तमन्ना ने कांस्य पदक जीता. बालक वर्ग की 300 मीटर दौड़ में हरियाणा के अर्जुन ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के अभिनंदन सूर्या ने रजत और महाराष्ट्र के रोहित ने कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग की 300 मीटर दौड़ में कर्नाटक की प्रणथी ने स्वर्ण, राजस्थान की मुस्कान ने रजत और महाराष्ट्र की साक्षी भंडारी ने कांस्य पदक जीता. 400 मीटर बालक वर्ग के हर्डल में कर्नाटक के भूषण सुनील ने स्वर्ण, केरल के मोहम्मद अशफाक ने रजत और विद्या भारती के अमित कुमार ने कांस्य पदक जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version