रांची : रांची के शुभाशीष ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 108वां रैंक हासिल किया है. इन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) में अपना स्थान बनाया है. झारखंड में चीफ फैक्टरी इंस्पेक्टर से इस वर्ष मई माह में सेवानिवृत्त अरुण कुमार मिश्र के पुत्र शिवाशीष के बड़े भाई भी वर्ष 2016 में 38वां रैंक लाकर आइएएस बने हैं. फिलहाल महाराष्ट्र गढ़चिरौली में डीडीसी हैं. इनके बहनोई सिडमेगा डीसी सुशांत गौरव हैं
अरुण कुमार मिश्र मूल रूप से गोपालगंज के निवासी हैं. शिवाशीष ने आइआइटी खड़गपुर से मैथेमेटिक्स व कंप्यूटिंग विषय से स्नातकोत्तर की डिग्री वर्ष 2018 में हासिल की. इनकी प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल जमशेदपुर से हुई. मां संगीता मिश्र गोपालगंज में मेसर्स शिवम फ्यूल सेंटर की प्रोपराइटर हैं. बहन रांची हाइकोर्ट में अधिवक्ता हैं, जबकि बहनोई सुशांत गौरव 2014 बैच के आइएएस हैं अौर वर्तमान में सिमडेगा के डीसी हैं.