शिवकांत सिंह और श्रेया कुमारी को मिला बेस्ट इंटर्न का अवार्ड
बीआइटी मेसरा के होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संकाय में मंगलवार को विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मना. कार्यक्रम में वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने देश-विदेश के होटलों व हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में इंटर्नशिप पूरा किया है, शामिल हुए.
रांची. बीआइटी मेसरा के होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी संकाय में मंगलवार को विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मना. कार्यक्रम में वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने देश-विदेश के होटलों व हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में इंटर्नशिप पूरा किया है, शामिल हुए. विभाग के प्रो गौतम शांडिल्य ने कहा कि इंटर्नशिप कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रोफेशनल बनने की राह में प्रेरित करने का काम करता है. इस वर्ष जनवरी से मार्च माह तक 20 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न संस्थान से जुड़े. इंटर्नशिप प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को न केवल हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की चुनौतियों की जानकारी मिली, साथ ही मेंटरशिप कार्यक्रम के जरिये उन्हें लगातार प्रेरित किया गया. आयोजन के मौके पर ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) के जेडब्ल्यू मैरियट से जुड़े छात्र शिवकांत सिंह को मैरियटर्न ऑफ द ट्राइमेस्टर और राजस्थान के सिक्स सेंसेज से जुड़ी छात्रा श्रेया कुमारी को बेस्ट इंटर्न के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर विभागाध्यक्ष डॉ अभिनव कुमार शांडिल्य ने विद्यार्थियों को बेहतर जानकारी व प्रशिक्षण के साथ कार्यस्थल से जुड़ने की बात कही. इस अवसर पर प्रो संजीव कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है